MPL से पैसे कैसे कमाएं

MPL से पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तो अगर आज की दुनिया में देखा जाये तो विडियो गेम खेलना सभी को पसन्द है और गेम खेलने की कोई उम्र नही होती| इसे बच्चे, बुजुर्ग सभी खेलना पसन्द करते हैं |अगर हमें गेम खेलने के साथ साथ पैसे मिल जाए तो ये बात और भी मजेदार हो जाती है ऐसी ही एक App है MPL जिसमे आपको गेम खेलने के पैसे भी दिये जाते हैं  

Download MPL   Refer Code - JKHNZ0


    MPL क्या है (What is MPL)

    MPL एक Winzo Gold की तरह ही ऐसी Application है जो आपको गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी देती है MPL का पूरा नाम Mobile Premier Leauge है|इसमें आपको बहुत सारे Game मिल जाते हैं जिनमें आप Tournament और Battle खेलकर पैसा जीत सकते हैं|
    इस Game में आपको MPL Token भी मिल जाते है जिसकी मदद से आप कई तरह के टूर्नामेंट में भाग ले कर अच्छे पैसे कमा सकते है. 



      MPL को कैसे Download करें 

      • MPL को ऊपर दी हुई link से Download कर लें 
      • फ़ाइल को Open करके Install कर लें

      MPL को Sign Up कैसे करें 

      • सबसे पहले आपको MPL ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है
      • उसके बाद आपको Refer code JKHNZ0 डालकर Verify कर देना है
      • अब आपका MPL पूरी तरह से Active हो जाएगा



      MPL से पैसे कैसे कमाएं

        • इसके बाद आपको कोई भी टूर्नामेंट सेलेक्ट करके खेलना है 
        • जब उस टूर्नामेंट की समय सीमा समाप्त हो जाएगी तो आपको Rank के हिसाब से उस टूर्नामेंट का फ़ाइनल इनाम मिल जाएगा 


        MPL से पैसे कैसे Transfer करें 

          • MPL के जीते हुए रुपये आप 3 तरीके से Transfer कर सकते हैं जैसे Paytm, UPI और Bank Transfer आदि
          • पैसे Transfer करने के लिए सबसे पहले आपको App को ओपन कर लेना है
          • इसके बाद में Bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है 
          • अब आपको Withdraw पर क्लिक करना है 
          • इसके बाद आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm में भेजना चाहते हैं या बैंक में|
          • इस तरह से आप MPL से अपना पैसा Transfer कर सकते हैं|


          Refer And Earn करके पैसे कमाएं

            • MPL को Open करके Refer and Earn पर क्लिक करना है 
            • इसके बाद आपको Facebook या Whatsapp से अपने दोस्तो भेज देना है
            • इसका आपको 75 रुपये पर Refer मिलेगा

             Conclusion

            तो इस प्रकार आप MPL Game की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना है या बताना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे सम्पर्क कर सकते है.


            Comments